Extra Marital Affair : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से सनसनीखेज मामला…! विधवा महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया…3 आरोपी अरेस्ट…यहां देखें VIDEO

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 25 जनवरी। Extra Marital Affair : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक विधवा महिला को कथित प्रेम प्रसंग के आरोप में अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया गया, साथ ही उस पर गोबर पोता गया और मारपीट की गई।

विधवा महिला को नंगा करके घुमाने के मामले में, गौरेला पुलिस ने महिला के प्रेमी की पत्नी सरोज राठौर, उसके भाई मनोज राठौर और उसकी बहन यशोदा राठौर को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने विधवा के घर में घुसकर उसके बाल पकड़कर उसे घसीटा और उस पर हमला किया।
घटना 24 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय पीड़ित महिला के पति की लगभग एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। महिला का प्रेम प्रसंग गांव के ही 35 वर्षीय शादीशुदा हरि प्रसाद राठौर के साथ चल रहा था। दोनों 29 अक्टूबर 2025 को घर छोड़कर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम मालाचुवा में रह रहे थे।
23 जनवरी को जब दोनों गांव वापस लौटे, तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। महिला और हरि प्रसाद को गांव के भुल्लन गोंड़ ने रात भर अपने घर में शरण दी थी। अगले दिन सुबह हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज और यशोदा राठौर सहित अन्य लोगों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने महिला को अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया और काली मंदिर तक ले गए।
इस दौरान महिला के परिजनों और ग्रामीण अमर सिंह धुर्वे और दशरथ विश्वकर्मा ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को अपने साथ ले लिया।
पुलिस कार्रवाई
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि हरि प्रसाद राठौर की पत्नी, बहन और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर जमानत दे दी गई है। पीड़िता के साथ हुई मारपीट और सार्वजनिक अपमान के मामले में पुलिस जांच कर रही है।
घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




