छत्तीसगढ

Flag Foundation Of India : जिन्दल हाउस में तिरंगे का उत्सव…! दृष्टिबाधित महिला खिलाड़ियों को मिला सम्मान

रायपुर, 24 जनवरी। Flag Foundation Of India : भारतीय तिरंगे को हर नागरिक तक पहुंचाने की ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई की वर्षगांठ के अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एफएफओआई) द्वारा एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई दिल्ली स्थित जिन्दल हाउस में आयोजित इस समारोह में भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को उनके अद्वितीय प्रदर्शन और जज़्बे के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय ध्वज आंदोलन की ऐतिहासिक यात्रा का उत्सव

कार्यक्रम का सबसे विशेष क्षण तब देखने को मिला जब फ्लैग फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेटरों के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। खिलाड़ियों के उत्साह और कौशल की सराहना करते हुए जिन्दल ने कहा,
तिरंगा हमारी एकता, आत्मसम्मान और असीम संभावनाओं का प्रतीक है। यह हमें हर बाधा को पार कर उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा देता है।

यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट के उस ऐतिहासिक फैसले की 22वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक रहा, जिसने प्रत्येक भारतीय नागरिक को गर्व से तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज आंदोलन की प्रमुख उपलब्धियों को याद किया गया, जिनमें, दिल्ली हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के 30 वर्ष। संसद द्वारा किए गए संशोधन के दो दशक। लद्दाख से पोर्ट ब्लेयर और कच्छ से इंफाल तक देशभर में 200 विशाल राष्ट्रीय ध्वजों की स्थापना।

देश की प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में राजनीति, न्यायपालिका और रक्षा क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। अतिथियों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और राजनेता यशोधरा राजे सिंधिया शामिल रहीं। न्यायिक जगत से पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.एन. खरे, न्यायमूर्ति यू.यू. ललित और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरी रासगोत्रा मौजूद रहे। रक्षा क्षेत्र से पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल सुहास, जनरल बिपिन बख्शी और राजीव प्रताप रूडी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में सावित्री जिन्दल और शालू जिन्दल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

फ्लैग फाउंडेशन के भविष्य के संकल्प

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने इस अवसर पर अपने आगामी लक्ष्यों की भी घोषणा की। संस्था ने संकल्प लिया कि, 23 जनवरी को आधिकारिक रूप से ‘राष्ट्रीय ध्वज दिवस’ का दर्जा दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे। स्कूली बच्चों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति शिक्षा और सम्मान को बढ़ावा दिया जाएगा। पुराने और क्षतिग्रस्त ध्वजों के सम्मानजनक नवीनीकरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाई जाएगी

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बारे में

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना नवीन जिन्दल और शालू जिन्दल ने की है। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य तिरंगे के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाना और हर भारतीय के मन में राष्ट्रवाद, सम्मान और गौरव की भावना को सुदृढ़ करना है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button