छत्तीसगढ

Danteshwari Temple Theft : बड़ी खबर…! जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी…आधी रात को पीछे के रास्ते से घुसे चोर…VIDEO

जगदलपुर, 24 जनवरी। Danteshwari Temple Theft : बस्तर संभाग के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आधी रात को मंदिर के पीछे बने रास्ते से घुसकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

मंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर देर रात मंदिर परिसर में दाखिल हुए और देवी दंतेश्वरी के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी गए सामान की सही कीमत का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लाखों रुपये के आभूषण चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।

कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रशासन और श्रद्धालु चिंतित

दंतेश्वरी मंदिर बस्तर की आस्था का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में चिंता और आक्रोश दोनों है। प्रशासन ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button