छत्तीसगढ

Raipur Commissioner : IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाली कमान…! ज्वाइन करने के तुरंत बाद क्या कहा…? यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 23 जनवरी। Raipur Commissioner : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी 2026 से पुलिस आयुक्त (Police Commissionerate) प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राजधानी को पहला पुलिस कमिश्नर मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला (IPS) को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

डॉ. संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज आईजीपी पद से स्थानांतरित कर रायपुर पुलिस आयुक्त जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। करीब 116 किलोमीटर दूर बिलासपुर से ट्रांसफर होकर वे राजधानी पहुंचे हैं।

जॉइन करते ही क्या बोले पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला

कार्यभार संभालने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अभी-अभी पदभार ग्रहण किया है। कमिश्नरेट प्रणाली के तहत नियुक्त अन्य अधिकारी भी जल्द अपने-अपने पदों पर कार्यभार संभाल लेंगे। सभी अधिकारियों के जॉइन करने के बाद रायपुर पुलिस कमिश्नरेट का कामकाज पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा।

रायपुर पुलिस आयुक्त की प्राथमिकताएं

पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला ने कहा कि रायपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्राथमिक जिम्मेदारी अपराध नियंत्रण और अपराधों की रोकथाम रहेगी। उन्होंने कहा कि रायपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे बड़े शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शहर के सुचारु संचालन और नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करना भी पुलिस की अहम जिम्मेदारी है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस टीम पूरी प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ काम करेगी, ताकि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

क्यों संजीव शुक्ला को बनाया गया पहला पुलिस कमिश्नर

राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने 2004 बैच के अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला के पास लगभग 22 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव है। पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करने की घोषणा के बाद पहले कमिश्नर के तौर पर कई नामों पर विचार हुआ, लेकिन अनुभव, प्रशासनिक पकड़ और शहर से जुड़ाव के चलते अंतिम मुहर संजीव शुक्ला के नाम पर लगी।

डॉ. संजीव शुक्ला मूल रूप से रायपुर के निवासी हैं। वे रायपुर में एसएसपी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं से भी उनका बेहतर समन्वय रहा है, जो उन्हें इस पद के लिए मजबूत दावेदार बनाता है।

शैक्षणिक और सेवा विवरण

डॉ. संजीव शुक्ला का जन्म 08 जनवरी 1967 को हुआ। उन्होंने रायपुर से शिक्षा प्राप्त कर M.Com की डिग्री ली। वे CID के प्रमुख अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाने वाला पुलिस पदक दो बार (2010 और 2022) मिल चुका है।

छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसे अनुभवी और जमीन से जुड़े अफसर की तलाश थी, जो राजधानी की कानून-व्यवस्था को नई व्यवस्था के तहत प्रभावी ढंग से संभाल सके। इसी वजह से रायपुर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी डॉ. संजीव शुक्ला को सौंपी गई है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button