Raipur Police Commissioner : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ सरकार ने की रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति…IPS संजीव शुक्ला बने पुलिस कमिश्नर

रायपुर, 22 जनवरी। Raipur Police Commissioner : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की राजधानी रायपुर के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करते हुए रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की पोस्टिंग कर दी है। बिलासपुर के आईजी (IPS) संजीव शुक्ला को रायपुर कमिश्नरेट का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
संजीव शुक्ला का करियर और नियुक्ति
IPS संजीव शुक्ला, जो वर्तमान में बिलासपुर में आईजी के पद पर कार्यरत थे, उनकी नियुक्ति को लेकर सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। शुक्ला के पास पुलिस प्रशासन का व्यापक अनुभव है और उनके नेतृत्व में रायपुर पुलिस कमिश्नरेट को नई दिशा मिलेगी।
अन्य अधिकारियों की नियुक्ति
रायपुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है, ताकि नई प्रणाली के तहत कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। ये नियुक्तियां राज्य सरकार की पुलिस सुधारों के तहत की गई हैं, जो सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाएंगी।
सरकार ने इस बदलाव के बाद रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस तंत्र की कार्यकुशलता और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, नए कमिश्नर के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पोस्टिंग के साथ रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत कामकाजी ढांचे में भी बदलाव होगा, जिसका प्रभाव प्रदेश के सुरक्षा तंत्र पर पड़ेगा।






