छत्तीसगढ

CGPSC Selection List : रायपुर ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी उपनिरीक्षक पदों की नियुक्तियां की रद्द…85 चयनित उम्मीदवारों में नाराजगी…देखें जारी आदेश

रायपुर, 22 जनवरी। CGPSC Selection List : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक पदों पर की जाने वाली नियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है, जिससे चयनित अभ्यर्थियों में असमंजस और आक्रोश का माहौल बन गया है।

जारी आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 के आधार पर जिन अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी, उनकी नियुक्तियां अब तकनीकी कारणों के चलते निरस्त कर दी गई हैं। विभागीय पत्र में बताया गया है कि CGPSC की चयन सूची के आधार पर दी गई नियुक्ति आदेश अब प्रभावहीन माने जाएंगे।

85 चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अब अधर में लटक गया है। यह सभी अभ्यर्थी राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में चुने गए थे। इन चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंडों की जांच, प्रमाण पत्र सत्यापन और अन्य जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया नए साल की शुरुआत में प्रस्तावित थी, लेकिन अब नियुक्ति आदेश निरस्त होने से उनकी नौकरी की उम्मीदें टूट चुकी हैं। वहीं, इस निर्णय पर विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं, और चयनित अभ्यर्थियों ने इस फैसले को लेकर विरोध जताया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button