Horrific Road Accident : कांकेर में तड़के नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा…! दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए…3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत…एक शव केबिन में बुरी तरह फंसा…यह देखें Video

कांकेर, 21 जनवरी। Horrific Road Accident : कांकेर के चरामा-रतेसरा मार्ग पर स्थित नेशनल हाइवे-30 पर आज तड़के करीब 3:30 बजे दो ट्रकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक सवार एक व्यक्ति आयशर ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसके बाद उसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सड़क हादसे के कारण नेशनल हाइवे-30 पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पर असर पड़ा और कुछ समय के लिए मार्ग को बाधित किया गया। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जेसीबी और अन्य मशीनों की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने का काम शुरू किया।
यह भी बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इसी स्थान पर एक युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई थी, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है। यह घटना चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा में हुई है।




