Raipur Rural Police : कमिश्नरी व्यवस्था…! रायपुर ग्रामीण में बनेगा 12 थानों का सबसे छोटा नया पुलिस जिला…यहां देखें List

रायपुर, 22 जनवरी। Raipur Rural Police : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब रायपुर ग्रामीण जिला एक पृथक पुलिस जिला बनेगा। इस नए पुलिस जिले में नवा रायपुर और राखी थाने भी शामिल होंगे। यह नया पुलिस जिला 12 थानों का होगा, जिसमें रायपुर के पुराने विधानसभा थाना, धरसीवां, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना मंदिर हसौद, आरंग, अभनपुर, गोबरा नवापारा और उरला थाने शामिल किए गए हैं। साथ ही नगर निगम बीरगांव का बाहरी इलाका भी इस पुलिस जिले में जोड़ा गया है।
इस नए जिले की पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए इसे आईपीएस अधिकारी या वरिष्ठ एएसपी स्तर के अफसर को एसपी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इससे जिले में पुलिसिंग की व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बेहतर होगी और नए पुलिस जिले की कार्यप्रणाली में और भी सटीकता आएगी।
यह कदम रायपुर की पुलिस व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया है, जिससे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।





