Transfer Posting : वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल…! 12 अधिकारियों के तबादले…यहां देखें List

रायपुर, 20 जनवरी। Transfer Posting : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य कर निरीक्षक पद से पदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस क्रम में कुल 12 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति के बाद अधिकारियों की पदस्थापना प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। नई पदस्थापना से कर संग्रहण व्यवस्था में गति आने और विभागीय कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही अपने-अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन स्तर पर इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया गया है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी





