Local Body Election 2026 : नगरीय और पंचायत चुनाव…! 1000 से ज्यादा खाली सीटों के लिए आम और उपचुनाव की तैयारी…कहां-कहां होंगे स्थानीय निकाय चुनाव यहां देखें List

रायपुर, 20 जनवरी। Local Body Election 2026 : छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकायों के आम एवं उप निर्वाचन 2026 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोग कार्यालय, नवा रायपुर में अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु समयबद्ध एवं समन्वित निर्वाचन प्रक्रिया पर मंथन किया गया।
यह बैठक छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई है। बैठक में जानकारी दी गई कि उप निर्वाचन के अंतर्गत नगरपालिका अध्यक्ष के 02 पद तथा पार्षदों के 15 पद खाली हैं। वहीं राज्य में नवगठित चार नगर पंचायतों, घुमका (राजनांदगांव), बम्हनीडीह (जांजगीर–चांपा), शिवनंदनपुर (सूरजपुर) और पलारी (बालोद) में अध्यक्ष के 04 एवं पार्षदों के 60 पद रिक्त हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कराना आवश्यक बताया गया है।
इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायतों में जनपद सदस्य के 05, सरपंच के 73 तथा पंच के 965 पद रिक्त हैं। इस प्रकार पंचायत स्तर पर कुल 1043 पदों पर आम/उप निर्वाचन कराया जाना है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नवगठित नगर पंचायत तमनार (रायगढ़) और बड़ी करेली (धमतरी) में वार्ड परिसीमन व आरक्षण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण होते ही अद्यतन मतदाता सूची प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां देखें कहां-कहां होंगे स्थानीय निकाय चुनाव
नगरीय निकाय
नगरपालिका
- अध्यक्ष – 02 पद
- पार्षद – 15 पद
नवगठित नगर पंचायतों में चुनाव
- नगर पंचायत घुमका – जिला राजनांदगांव
- अध्यक्ष व पार्षद पद
- नगर पंचायत बम्हनीडीह – जिला जांजगीर-चांपा
- अध्यक्ष व पार्षद पद
- नगर पंचायत शिवनंदनपुर – जिला सूरजपुर
- अध्यक्ष व पार्षद पद
- नगर पंचायत पलारी – जिला बालोद
- अध्यक्ष व पार्षद पद
इन चार नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 04 पद, पार्षदों के 60 पद पर चुनाव होना है।
त्रिस्तरीय पंचायत
रिक्त पदों पर आम/उप निर्वाचन
- जनपद पंचायत सदस्य – 05 पद
- सरपंच – 73 पद
- पंच – 965 पद
पंचायत स्तर पर कुल 1043 पदों पर चुनाव कराया जाना है।
परिसीमन व आरक्षण की प्रक्रिया वाले क्षेत्र
- नगर पंचायत तमनार – जिला रायगढ़
- नगर पंचायत बड़ी करेली – जिला धमतरी
(यहां परिसीमन व आरक्षण पूर्ण होने के बाद चुनाव होंगे)




