छत्तीसगढ

Accident in Orsa Ghati : सरगुजा से बड़ी दुखद खबर…! ओरसा घाटी में स्कूल बस पलटी…5 की मौत की पुष्टि…दर्जनों घायल…बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सरगुजा, 18 जनवरी। Accident in Orsa Ghati : सरगुजा जिले की ओरसा घाटी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घुमावदार पहाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस ज्ञान गंगा स्कूल की बताई जा रही है। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक और घायल सभी बलरामपुर जिले के पिपरसोत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 80 ग्रामीण सवार थे, जो झारखंड के लोध फॉल घूमने जा रहे थे। ओरसा घाटी के तीखे मोड़ों पर बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार और सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह एंबुलेंस के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। सामरी-कुसमी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट मोड पर हैं।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से महुआडांड़ अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button