Fire Accident : रायपुर के टाटीबंद से दुखद खबर…! रूम हीटर से लगी आग…बाहर से ताला बंद घर में जिंदा जला बुजुर्ग…चीखता रहा…लोग बचाने में रहे असमर्थ…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 17 जनवरी। Fire Accident : रायपुर के टाटीबंद इलाके में बुधवार सुबह एक घर में लगी भीषण आग ने 70 वर्षीय राजकुमार गुप्ता की जान ले ली। घटना के समय उनका बेटा घर के बाहर था और सामान लेने गया हुआ था। आग की लपटों में फंसे राजकुमार मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ताले लगे होने के कारण पड़ोसी और आस-पास के लोग उन्हें बचाने में असमर्थ रहे।
घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग की जान नहीं बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो यह जान बचाई जा सकती थी। इस कारण इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग रूम हीटर से शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से लगी होगी। सर्दियों के मौसम में हीटर का इस्तेमाल आम है, लेकिन लापरवाही से ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो सकती हैं।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत और सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है। घटना की पूरी जांच चल रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह हादसा टाटीबंद इलाके में आग सुरक्षा और आपात सेवाओं की तत्परता पर एक गंभीर चेतावनी बन गया है।




