छत्तीसगढ
Accident on NH : रायपुर नेशनल हाईवे में बेहद दर्दनाक मौत…! तेज रफ्तार हाइवा ने वाहन को मारी जोरदार टक्कर…पिता और 6 साल का बेटा सहित 3 की वीभत्स मौत…कमजोर दिल वाले न देखें Video

रायपुर, 16 जनवरी। Accident on NH : रायपुर के पारागांव के पास नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर खून से लाल हो गया। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता मंगलू जलक्षत्री और उनका 6 साल का बेटा तिलक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक मछली पकड़ने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव सड़क पर क्षत-विक्षत हो गए। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आरंग पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने राहगीरों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जो भी घटना के समय आसपास मौजूद थे, वे अपनी जानकारी साझा करें ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।




