छत्तीसगढ

Jindal Foundation : बगीचा में जिंदल फाउंडेशन का मेगा हेल्थ कैंप…! CM साय ने किया शुभारंभ…सैकड़ों लोगों ने पाया निःशुल्क विशेषज्ञ परामर्श

रायपुर/जशपुर, 15 जनवरी। Jindal Foundation : सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए जिंदल फाउंडेशन ने जशपुर जिले के बगीचा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया।

शिविर में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल, रायगढ़ और फोर्टिस अस्पताल, गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान की। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श का लाभ उठाया।

विशेषज्ञों की टीम और आधुनिक सुविधाएं

शिविर में न्यूरो एवं स्पाइन, ऑर्थोपेडिक्स, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, स्त्री रोग, नेफ्रोलॉजी, ईएनटी, जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे। जिंदल फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल वैन किशोरी एक्सप्रेस और स्वस्ति एक्सप्रेस भी शिविर में तैनात रहीं। किशोरी एक्सप्रेस के माध्यम से किशोरियों को विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार प्रदान किया गया, जबकि स्वस्ति एक्सप्रेस फिजियोथैरेपी की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराती रही।

मुख्यमंत्री ने किया प्रयासों का सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह जनहित में अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में जिंदल फाउंडेशन के सतत योगदान की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रेरणा दी।

जिंदल फाउंडेशन का निरंतर सक्रिय योगदान

जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के कार्यपालक निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने बताया कि हाल ही में रायगढ़ के 26 से अधिक गांवों में 7 मेगा हेल्थ कैम्प्स आयोजित किए गए, जिससे सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए। ‘ऑपरेशन दृष्टि’ अभियान के तहत 31 गांवों के 68 शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। जिंदल फाउंडेशन के इस प्रयास से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ, बल्कि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा और जीवन गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button