Forest Rest House : अश्लील वीडियो कांड के बाद वन विभाग अलर्ट…! हर विश्राम गृह में लगेगा CCTV…अब आधार से एंट्री और 24×7 निगरानी…जारी आदेश यहां देखें

रायपुर, 13 जनवरी। Forest Rest House : छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी वन निरीक्षण कुटीर और वन विश्राम गृहों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसे लेकर विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
जारी निर्देशों के अनुसार, प्रवेश द्वार, परिसर और पार्किंग एरिया में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही विश्राम गृह में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम अनाधिकृत प्रवेश रोकने और विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
दरअसल, यह फैसला सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र कुलमी स्थित वन विश्राम गृह से जुड़े कथित अश्लील डांस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिया गया है, जिससे विभाग की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा था।
वन विभाग अब ऐसी किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह अंकुश लगाने की तैयारी में जुट गया है और प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।





