Chaku Baazi : रायपुर ब्रेकिंग…! श्याम नगर में खूनी संघर्ष…एक की मौत एक गंभीर…दो गुटों में चाकूबाजी…25 आरोपी फरार…यहां देखें Video

रायपुर, 12 जनवरी। Chaku Baazi : राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर का है, जहां दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी में जमकर हिंसा हुई। घटना में श्याम नगर निवासी दो भाई आकाश विश्वकर्मा और लोकेश विश्वकर्मा सहित 20 से 25 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल आदित्य कुर्रे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अभय सारथी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




