Chhattisgarh Budget 2026 : ब्रेकिंग…वित्त मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के बीच अहम बैठक शुरू…! वाणिज्य, उद्योग और श्रम विभाग के प्रस्तावों पर मंथन

रायपुर, 06 जनवरी। Chhattisgarh Budget 2026 : बजट 2026-27 को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियां जोरों पर हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की अगुवाई में महानदी भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें वाणिज्य, उद्योग, आबकारी और श्रम विभाग के बजट प्रस्तावों पर मंथन किया गया।

बैठक में वित्त, श्रम और वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य विभागीय प्रस्तावों और प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा करना और बजट तैयार करने की दिशा में स्पष्ट रणनीति तय करना था।
सूत्रों के अनुसार, आगामी बजट में वाणिज्य और उद्योग को प्रोत्साहन, श्रम और आबकारी क्षेत्र में सुधार और वित्तीय अनुशासन को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के सुझावों और वित्त मंत्री की देखरेख में अंतिम बजट ड्राफ्ट जल्द ही कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। इस बैठक के बाद बजट प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।



