SIR Campaign : एसआईआर अभियान पर कांग्रेस की आपत्ति…! मतदाता सूची में नाम छूटने का मुद्दा उठाया…ज्ञापन सौंपकर की सुधारात्मक कदमों की मांग

रायपुर, 02 जनवरी। SIR Campaign : प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाए हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए चिंता का विषय है।
इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार से मुलाकात कर अपनी बात रखी और एक ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कई स्थानों पर नए मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाए, कुछ नए बूथों में बीएलओ की नियुक्ति नहीं है, जिससे नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि एसआईआर के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों, आदिवासी अंचलों, श्रमिक वर्ग, प्रवासी नागरिकों और युवाओं को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दस्तावेजों की कमी, जानकारी के अभाव और तकनीकी समस्याओं के चलते कई पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर रह गए।
पार्टी ने यह भी कहा कि खेती का मौसम समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में चले जाते हैं, जिससे वे पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते। इसके अलावा बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व में विस्थापित आदिवासी परिवारों के नाम भी सूची में छूटने की बात कही गई है।
कांग्रेस ने विशेष रूप से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों और गांवों का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पूरे परिवार रोजगार के लिए बाहर चले गए हैं, जिसके कारण उनके नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि ग्राम पंचायत, वार्ड और बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाकर छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की सुविधा दी जाए, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, शहर जिला अध्यक्ष कुमार मेनन सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।




