Mantralaya Training : प्रशासनिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में बड़ा कदम…! नस्ती लेखन से कैबिनेट कार्य तक…6 और 7 जनवरी मंत्रालयी अधिकारियों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

रायपुर, 02 जनवरी। Mantralaya Training : साप्रवि मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यक्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से नए वर्ष में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी और सहायक अनुभाग अधिकारियों को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कार्यालयीन कार्यप्रणाली, नस्तियों में टीप लेखन तथा कैबिनेट के लिए नस्ती तैयार करने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ अधिकारियों के कौशल उन्नयन को सुनिश्चित करना है।
पहला प्रशिक्षण सत्र 06 एवं 07 जनवरी 2026 को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक मंत्रालय स्थित पंचम तल सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 40 उप सचिव/अवर सचिव तथा 40 अनुभाग अधिकारी/सहायक अनुभाग अधिकारी, कुल 80 अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित किया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मंत्रालय की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनेगी।




