छत्तीसगढ
CG Promotion : राज्य पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को मिली पदोन्नति…! वर्ष के अंतिम दिन महकमे में उत्साह…यहां देखें List

रायपुर, 31 दिसंबर। CG Promotion : छत्तीसगढ़ में वर्ष के अंतिम दिन पुलिस महकमे के अधिकारियों के लिए एक बड़ी सौगात आई है। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति एवं छानबीन समिति की अनुशंसा के आधार पर राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त 16 अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/उप सेनानी या समतुल्य रैंक पर स्थानापन्न रूप से पदोन्नत किया गया है।






