MLA Wife Attack : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक की पत्नी पर जानलेवा हमला…हाथों की कटी नस…हालत गंभीर…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 30 दिसंबर। MLA Wife Attack : जगदलपुर में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर जानलेवा हमला हो गया। घटना में उनके हाथों की नसें कट गईं और गले पर गंभीर जख्म के निशान हैं। उन्हें तुरंत महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी सुबह लगभग 8 बजे मिली, जब आरोपी ने विधायक की पत्नी पर चाकू से हमला किया। फिलहाल हमले के पीछे की वजह और आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जांच के दौरान जब विधायक की पत्नी से घटना के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने केवल ‘भतीजा’ शब्द लिखा। यह संकेत देता है कि मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी भी संपूर्ण स्थिति की जांच कर रही है।
घटना की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।




