छत्तीसगढ

Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला…! 3074 करोड़ के शराब घोटाले में ED का अंतिम वार…29,800 पन्नों का चालान पेश…81 आरोपी नामजद…यहां वकील की बात सुनें VIDEO

रायपुर, 26 दिसंबर। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल के दौरान सामने आए 3074 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना अंतिम चालान (चार्जशीट) अदालत में पेश कर दिया है। इससे पहले ईडी इस प्रकरण में 8 से अधिक पूरक चालान दाखिल कर चुकी थी। अंतिम चालान करीब 29,800 पन्नों का बताया जा रहा है।

इस चार्जशीट में आईएएस अनिल टूटेजा, निरंजन दास, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कारोबारी भाई अनवर ढेबर सहित कुल 81 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

अब इस मामले में अदालत में नियमित सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। ईडी ने हाल ही में इस घोटाले में सौम्या चौरसिया को पहली बार गिरफ्तार किया था, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सौम्या चौरसिया को 2 जनवरी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि निरंजन दास की पेशी 3 जनवरी को निर्धारित है।

ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में सौम्या चौरसिया और निरंजन दास के खिलाफ मिले सबूतों का विस्तृत उल्लेख किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार, निरंजन दास ने अधिकारी के रूप में इस कथित घोटाले को एग्जीक्यूट करने में अहम भूमिका निभाई, जबकि सौम्या चौरसिया के पास से 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।

ईडी का दावा है कि शराब नीति के जरिए संगठित तरीके (Liquor Scam) से अवैध वसूली कर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई। अब अंतिम चालान दाखिल होने के बाद इस बहुचर्चित मामले में न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button