Family Dispute : सूरजपुर ब्रेकिंग…! धान बेचने को लेकर विवाद…व्यक्ति को लाठी-डंडे-कुल्हाड़ी से हत्या 3 गंभीर

सूरजपुर, 25 दिसंबर। Family Dispute : सूरजपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। धान बेचने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी, डंडा और कुदारी से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के बछिया बांध पटना इलाके की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।





