Raipur Jagdalpur Flight : छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका…! कम यात्री…ज्यादा घाटा…रायपुर–जगदलपुर उड़ानें बंद

रायपुर, 25 दिसंबर। Raipur Jagdalpur Flight : छत्तीसगढ़ में प्रमुख शहरों के बीच हवाई संपर्क को एक बड़ा झटका लगा है। रायपुर और जगदलपुर के बीच संचालित फ्लाइट सेवाएं अब बंद कर दी गई हैं। यात्रियों की कमी और लगातार हो रहे घाटे के चलते तीन एयरलाइन कंपनियों ने इस रूट पर अपनी उड़ानें रोकने का फैसला लिया है। इसके साथ ही प्रदेश में हवाई यात्रा के विकल्प और सीमित हो गए हैं।
कम यात्री संख्या और आर्थिक नुकसान के कारण
इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट भी कम यात्री संख्या और आर्थिक नुकसान के कारण पहले ही ग्राउंड किया जा चुका है। ऐसे में अब राज्य के अंदर हवाई नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है।
हवाई सेवाएं बंद होने से यात्रियों को अब मजबूरन सड़क मार्ग का सहारा लेना होगा। रायपुर से जगदलपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर है, जिसे सड़क से तय करने में कई घंटे लगते हैं। इसका सीधा असर यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटन से जुड़े लोगों पर पड़ेगा।
एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि कम यात्री होने की वजह से यह रूट घाटे में चल रहा था, जिससे उड़ानों को जारी रखना व्यावसायिक रूप से संभव नहीं था। वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि हवाई संपर्क को मजबूत करने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नए विकल्पों और उपायों पर काम किया जाएगा। हालांकि फिलहाल रायपुर-जगदलपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर रूट पर हवाई यात्रा उपलब्ध नहीं है।



