Voter List 2026 : छत्तीसगढ़ में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी…! 27.34 लाख नाम हटाए गए…ऐसे करें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक


रायपुर, 23 दिसंबर। Voter List 2026 : छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान राज्यभर से कुल 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से एनरोलमेंट फॉर्म (EF) एकत्र किए गए।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 27 लाख 34 हजार 817 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिनमें 6 लाख से अधिक मृतक मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा सूची से हटाए गए नामों में गैर-मौजूद (Absent), स्थायी रूप से स्थानांतरित (Permanent Shifted) और मृत (Dead) मतदाता शामिल हैं।
आयोग ने बताया कि पिछली SIR प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के नाम किसी कारणवश जुड़ नहीं पाए थे या जिन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराए थे, उनके नामों का उल्लेख नए ड्राफ्ट में अलग से किया गया है।
ऐसे करें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट इलेक्ट्रॉनिक और सर्चेबल फॉर्मेट में राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in पर उपलब्ध है। मतदाता अपने EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर), जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड/गांव और बूथ नंबर के माध्यम से आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं। पूरी मतदाता सूची डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।
21 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच अपनी प्रविष्टियों की जांच करें। किसी भी प्रकार की गलती, नाम कटने या अन्य आपत्ति की स्थिति में दावा-आपत्ति (Claim/Objection) दर्ज कराई जा सकती है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। आयोग के अनुसार, यह पुनरीक्षण प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।




