Elephant Terror : कोरबा में हाथियों का आतंक देर रात पहुंचा चरम पर…! ग्रामीण को कुचलकर दे दी दर्दनाक मौत

कोरबा, 19 दिसंबर। Elephant Terror : कोरबा वनमंडल अंतर्गत हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात हाथी के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार, वन परिक्षेत्र बालको का निवासी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंदा सिंह मंझवार रात के समय अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान जंगल से भटककर आए एक हाथी ने अचानक घर में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथी ने सो रहे महेंदा सिंह को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराया। सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। साथ ही क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले कटघोरा वनमंडल में भी बीते दो दिनों के भीतर हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में मानव–हाथी संघर्ष की गंभीरता साफ झलकती है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वहीं वन विभाग के सामने हाथियों की आवाजाही पर नियंत्रण और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती बन गया है।




