Youth Congress Statement : ड्रग्स और पिस्टल मामले में आरोपी राहुल ठाकुर से युवा कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला…! दो महीने पहले का निष्कासन पत्र किया जारी…यहां देखें Letter

रायपुर, 17 दिसंबर। Youth Congress Statement : ड्रग्स और पिस्टल रखने के आरोप में घिरे प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव बताए जा रहे राहुल ठाकुर को लेकर संगठन ने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि राहुल ठाकुर को दो माह पहले ही निष्क्रियता और अनुशासनहीनता के आधार पर संगठन से निष्कासित किया जा चुका है।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा राहुल ठाकुर के निष्कासन का औपचारिक पत्र जारी किया गया है, जिस पर तारीख 12 अक्टूबर 2025 दर्ज है। हालांकि, कुछ हलकों में यह भी चर्चा है कि यह लेटर पार्टी की बदनामी से बचने के लिए अब सामने लाया गया है।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष तुषार गुहा ने बयान जारी कर कहा कि घटना के बाद कुछ मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राहुल ठाकुर को युवा कांग्रेस का पदाधिकारी बताया जा रहा है, जो पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन है। उन्होंने साफ कहा कि राहुल ठाकुर का वर्तमान में युवा कांग्रेस से कोई भी संबंध नहीं है।
तुषार गुहा ने बताया कि राहुल ठाकुर को उनकी लगातार निष्क्रियता और संगठनात्मक अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठन से निष्कासित किया गया था। यह कार्रवाई 12 अक्टूबर 2025 को औपचारिक रूप से की गई थी। युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में राहुल ठाकुर न तो संगठन के किसी पद पर हैं और न ही सक्रिय या निष्क्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं।





