छत्तीसगढ

CG Assembly 2nd Day : रायपुर विधानसभा का दूसरा दिन…! सदन में सड़क-राशन कार्ड पर तीखी बहस…कांग्रेस MLA हर्षिता बघेल और मंत्री अरुण साव है आमने-सामने…यहां सुनिए Video

रायपुर, 16 दिसंबर। CG Assembly 2nd Day : रायपुर विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान सड़क निर्माण और राशन कार्ड मामलों को लेकर गर्मागर्म बहस हुई। कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनांदगांव व खैरागढ़ जिले की PWD सड़कों की मरम्मत योग्य स्थिति पर सवाल उठाया।

विभागीय मंत्री अरुण साव ने जवाब दिया कि क्षेत्र में 48 सड़कें मरम्मत योग्य हैं, जिनमें से 39 सड़कों का टेंडर हो गया है, 4 सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं, और 5 सड़कों का काम अभी प्रारंभ नहीं हुआ।

विधायक हर्षिता बघेल ने इस जवाब को गलत बताया, कहा कि 48 सड़कों में एक भी जगह मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। मंत्री अरुण साव ने कहा कि पूरी जानकारी परिशिष्ट में दी गई है। इस पर विधायकों के बीच तर्क-वितर्क जारी रहा।

राशन कार्ड विवाद

विधायक सुशांत शुक्ला ने एपिएल से बीपीएल कार्ड हटाने के मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा कि क्या राशनकार्डों में गड़बड़ी के मामलों में FIR दर्ज की गई है।विधायक धरमजीत सिंह और अजय चंद्राकर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसकी जांच विधानसभा कमिटी या हाई पॉवर कमिटी से कराई जानी चाहिए।

मंत्री ने जवाब दिया कि 19 राशनकार्ड में गड़बड़ियां सामने आई थीं, और 4 कार्ड की कार्रवाई जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर हुई। विधायक धर्मलाल कौशिक ने कहा कि गलत जानकारी देने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

संसदीय कार्यवाही में दोनों मामलों पर तीव्र बहस और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला। सड़क निर्माण और राशन कार्ड मामलों में जानकारी की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सदन में जोर दिया गया। विधायक और मंत्री दोनों पक्षों ने सटीक जानकारी और जांच की आवश्यकता पर सहमति जताई, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button