Collision with a Scorpio : रायपुर से बड़ी खबर…! यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव की स्कॉर्पियो ने कई गाड़ियों को कुचला…लोगों में आक्रोश…यहां देखें Video

रायपुर, 16 दिसंबर। Collision with a Scorpio : राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि वाहन चालक यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर था, जो लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारता चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे सड़क पर मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय रहवासियों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था या नहीं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून अपने हाथ में न लें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।




