छत्तीसगढ

Public holidays : राज्य सरकार ने घोषित की 2026 की छुट्टियों की सूची…! छत्तीसगढ़ शासन की अधिसूचना जारी…यहां देखें List

रायपुर, 15 दिसंबर। Public holidays : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2026 के लिए राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। ये अवकाश राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों और उपक्रमों में लागू होंगे। यह अधिसूचना 6 नवम्बर 2025 को नवा रायपुर अटल नगर से प्रकाशित छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, रविवार के अतिरिक्त अनुसूची में उल्लिखित दिनों को छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2020 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (4 मार्च), ईद-उल-फितर (21 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च), गुड फ्राइडे (3 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (1 मई), ईद-उल-जुहा/बकरीद (27 मई), मोहर्रम (26 जून), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), ईद-ए-मिलाद (26 अगस्त), कृष्ण जन्माष्टमी (4 सितंबर), महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (20 अक्टूबर), गुरुनानक जयंती (24 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल हैं।

इसके अलावा 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण अवकाश घोषित किया गया है, जो केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए लागू होगा। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि महाशिवरात्रि (16 फरवरी) और दीपावली (8 नवंबर) रविवार के दिन पड़ने के कारण इन तिथियों पर अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार सचिव अविनाश चम्पावत द्वारा जारी किया गया है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button