CG Assembly Update : विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता को लेकर हंगामा…! भूपेश बघेल और उमेश पटेल ने सरकार को घेरा…जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट

रायपुर, 15 दिसंबर। CG Assembly Update : विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारों को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता से जुड़ा मामला जोर-शोर से उठा। विधायक लखेश्वर बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की योजना बंद किए जाने को लेकर सरकार से सवाल किया।
इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक उमेश पटेल ने भी सरकार को घेरा। विपक्ष का कहना था कि बेरोजगारी भत्ता देने की योजना कागजों पर संचालित है, इसके लिए बजट का भी आवंटन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं मिल रहा है।
विपक्षी विधायकों ने इस संबंध में मंत्री गुरु खुशवंत साहिब से सवाल पूछा, लेकिन उनके जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। विपक्ष का आरोप था कि सरकार की ओर से न तो स्पष्ट जवाब दिया गया और न ही भत्ता वितरण को लेकर स्थिति साफ की गई।
जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित रही। बाद में जवाब नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।




