CG Assembly : विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन…! आज पेश होगा अनुपूरक बजट…जमीन सौदे और हेल्थ इंश्योरेंस अनियमितताओं पर सरकार घेरे में

रायपुर, 15 दिसंबर। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान सरकार विभिन्न आयोगों और विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट सदन पटल पर रखेगी।
आज वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट भी विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे।
विधायक विक्रम मंडावी जमीन की खरीदी-बिक्री से जुड़े मामलों को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। वहीं विधायक शकुंतला हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं में निजी अस्पतालों द्वारा क्लेम सेटलमेंट और कैशलेस सुविधा में की जा रही अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी।
सदन में सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी विभिन्न याचिकाएं भी रखी जाएंगी। इसके अलावा अन्य संसदीय कार्यों का निपटारा किया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार और विपक्ष के बीच इन मुद्दों पर अहम बहस होने की संभावना है।




