Brutal Murder : बिलासपुर से दिल दहला देने वाली वारदात…! रात में घूमने निकले पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से हत्या…फार्महाउस के पास खून से लथपथ मिली लाश…गांव में दहशत

बिलासपुर, 11 दिसंबर। Brutal Murder : सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पंचायत के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है।
रात में घूमने निकले थे, सुबह खून से सने मिले
मिली जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात करीब 8 बजे स्कूटी से घर से घूमने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर गुरुवार सुबह परिजनों को शक हुआ और खोजबीन शुरू की गई। तलाशी के दौरान ग्रामीणों को गांव के पास स्थित मुर्गा फार्म हाउस के पास खून से सने हाल में उनका शव मिला। यह वही जगह है जहां रात के समय शराब पीने वालों की भीड़ रहती है।
सिर पर धारदार हथियार से हमला
शव के पास मिले निशानों से साफ है कि अज्ञात हमलावरों ने मनबोध यादव (Brutal Murder) के सिर पर धारदार हथियार से घातक वार कर उनकी हत्या की है। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।




