छत्तीसगढ

Newborn Baby : जांजगीर-चांपा रेलवे स्टेशन पर मिला नवजात…! महिला एवं बाल विकास विभाग ने की त्वरित कार्रवाई…बाल कल्याण समिति ने किया संरक्षण

जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर। Newborn Baby : जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिनांक 09 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन चांपा के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर पाए गए नवजात शिशु प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई की। कलेक्टर जन्मेजय मोहबे के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में और जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में नवजात शिशु को सुरक्षित संरक्षण दिलाने के लिए तुरंत कदम उठाए गए।

बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम के सहयोग से नवजात बालिका (आयु लगभग 10-15 दिन) को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच के बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेशानुसार नवजात शिशु को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान, कोरबा में सुरक्षित रखा गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी का बयान

श्री गजेंद्र सिंह जायसवाल ने बताया कि नवजात शिशु की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। समय पर मिली सूचना और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से बच्ची को सुरक्षित संरक्षण उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में बच्ची स्वस्थ है और सभी कानूनी एवं विभागीय कार्यवाहियाँ नियमों के अनुसार जारी हैं। यह कार्रवाई नवजात शिशु सुरक्षा के क्षेत्र में त्वरित और प्रभावी प्रशासनिक प्रयास का उदाहरण मानी जा रही है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button