Awaited Flyover : रायपुर से बड़ी खबर…! राजधानी को मिला बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर को मिली मंजूरी…इन इलाकों को मिलेगी ज्यादा राहत…रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट का सफर होगा और तेज

रायपुर, 06 दिसंबर। Awaited Flyover : राजधानी के ट्रैफिक को बड़ी राहत देने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम अरुण साव ने जी.ई. रोड पर प्रस्तावित फोरलेन फ्लाईओवर निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। इस फैसले को रायपुर के यातायात प्रबंधन के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यहां से बनेगा फ्लाईओवर
यह फ्लाईओवर गुरु तेगबहादुर उद्यान से शुरू होकर नेताजी सुभाष चौक होते हुए गुरुनानक चौक तक बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई लगभग 1.5 किमी और चौड़ाई 16.61 मीटर (फोरलेन) होगी। जी.ई. रोड के इस व्यस्त हिस्से में प्रतिदिन भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। फ्लाईओवर बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों को काफी राहत मिलेगी।
इस क्षेत्रों को मिलेगी अधिक राहत
फ्लाईओवर बनने से शहर के इन प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक दबाव कम होगा, शंकर नगर चौक, केनाल रोड क्रॉसिंग और गुरुनानक चौक होगा। यह इलाका रायपुर का अत्यंत व्यस्त कारोबारी एवं आवागमन केंद्र है। यहां होने वाली भीड़ और जाम की वजह से आम जनता को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है। अब फ्लाईओवर इन सभी समस्याओं को काफी हद तक कम करेगा।
दो और फ्लाईओवर के प्रस्ताव प्रक्रिया
रायपुर शहर में ट्रैफिक सुधार और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए दो और फ्लाईओवरों पर भी काम चल रहा है, फुंडहर चौक फ्लाईओवर और पी.टी.एस. चौक फ्लाईओवर है। इन दोनों परियोजनाओं के प्रस्ताव और स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। इनके निर्माण से शहर के बाहरी और भीतरी क्षेत्रों के यातायात दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी।
रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक सफर होगा और तेज
मुख्य मार्गों पर फ्लाईओवर बनने से रायपुर रेलवे स्टेशन से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट तक का सफर पहले से अधिक तेज, सुगम और जाम-मुक्त हो जाएगा। यह राजधानी के लिए एक महत्वपूर्ण शहरी परिवहन सुधार होगा।
इस मंजूरी के बाद अब निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। फ्लाईओवर (Awaited Flyover) पूरा होने पर रायपुरवासियों को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने वाली है।




