छत्तीसगढ

Winter Session in CG : नई विधानसभा में पहला शीतकालीन सत्र…! 628 सवालों की बौछार…4 दिन और जबरदस्त हंगामा…यहां देखें List

रायपुर, 05 दिसंबर। Winter Session in CG : छत्तीसगढ़ विधानसभा का इस बार का शीतकालीन सत्र बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इतिहास में पहली बार यह सत्र नवा रायपुर स्थित नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय यह सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

628 सवालों से गर्माएगा सदन

इस बार सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। सेशन के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल जमा किए हैं, जिनमें से 604 ऑनलाइन जमा किए गए, जबकि 24 ऑफलाइन जमा किए गए।

इन मुद्दों पर घेरने तैयार

MLA जो सबसे ज़्यादा सवाल पूछते हैं, उनमें कानून-व्यवस्था की स्थिति, धान खरीदने में मुश्किलें, खराब और अधूरी सड़कें, राशन बांटने से जुड़ी समस्याएं, और एडमिनिस्ट्रेटिव मिसमैनेजमेंट और गड़बड़ियां शामिल हैं। इन मुद्दों पर सदन में गंभीर चर्चा और तीखी बहस होने की उम्मीद है।

राज्य की राजनीति में अहम सत्र

नई विधानसभा में पहला सत्र होने के कारण यह राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार की योजनाओं, बजट प्रबंधन और जनता से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, वहीं सरकार अपनी उपलब्धियां सामने रखेगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button