छत्तीसगढ

Last day on DG-IG Conference : PM मोदी ने सुरक्षा पर किया गहन मंथन…! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पुलिसिंग…ब्रेकफास्ट से फोटो सेशन तक…DG-IG कांफ्रेंस में नई दिशा तय…यहां देखें

रायपुर, 30 नवंबर। Last day on DG-IG Conference : नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में चल रहे 60वें अखिल भारतीय DG-IG कांफ्रेंस का आज अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ और आज सुरक्षा प्रणाली, कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 6 बजे योगाभ्यास किया और 8:30 बजे सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद ब्रेकफास्ट के दौरान पीएम ने अधिकारियों से अनौपचारिक बातचीत की।

सुबह 10 बजे से औपचारिक बैठकें शुरू हुईं। पहले सत्र में पुलिस व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग और इसके भविष्य पर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में वैश्विक परिदृश्य में उभरते जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों पर विमर्श किया गया।

दोपहर में टी ब्रेक के तुरंत बाद R&AW ने राष्ट्रीय सुरक्षा, बाहरी खतरों और बदलते सुरक्षा ढांचे पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री डेलीगेट्स, अवार्ड प्राप्त अधिकारियों और विशेष आमंत्रितों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

लगभग 3 बजे, शहरी पुलिसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पीएम के भाषण और फोटो सत्र के बाद वे लगभग 4 बजे IIM रायपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद सम्मेलन में पुलिस स्पोर्ट्स और उससे जुड़े पहलुओं पर चर्चा होगी। औपचारिक समापन लगभग 5:10 बजे होगा।

यह सम्मेलन देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और परिचालन चुनौतियों पर खुलकर संवाद करने का मंच देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से इस आयोजन को नए आयाम दिए हैं, जिसके कारण इसे देश के विभिन्न स्थलों में व्यापक और सहभागी रूप में आयोजित किया जा रहा है। गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, केवड़िया, पुणे, लखनऊ, नई दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर जैसी जगहों पर यह सम्मेलन हो चुका है।

About The Author


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button