Review Meeting : मंत्री टंक राम वर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक, NEP 2020 के क्रियान्वयन, स्नातक प्राचार्य पदोन्नति एवं महाविद्यालयों में ई-क्लास और स्टूडियो निर्माण कराने के दिए निर्देश

रायपुर, 28 नवंबर। Review Meeting : उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री टंक राम वर्मा ने सभी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस तथा संभाग स्तर पर ऑडिट की व्यवस्था अनिवार्य करने, स्नातक प्राचार्य की पदोन्नति करने एवं वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आज महानदी भवन, मंत्रालय, नवा रायपुर में उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें अधिकारियों को NEP 2020 का क्रियान्वयन करने, महाविद्यालयों में ई-क्लास बनाये जाने, भारतीय ज्ञान परंपरा को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने एवं अतिथि व्याख्याताओं को NEP के तहत प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही मंत्री वर्मा ने महाविद्यालयों में स्टूडियो का निर्माण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इन स्टूडियोस से प्राध्यापक अपने लेक्चर रिकॉर्ड कर छात्र-छात्राओं को भेज सकेंगे। बैठक में उच्च शिक्षा सचिव एस.भारतीदासन सहित वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author




