Shastri Bazaar : रायपुर ब्रेकिंग…! शास्त्री बाजार में निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई…अवैध अतिक्रमण हटाया…व्यापारियों में आक्रोश…यहां देखें Video

रायपुर, 20 नवंबर। Shastri Bazaar : राजधानी के शास्त्री बाजार में आज सुबह निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर रखे अवैध सामान को हटाया। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने बैग, टेबल, कपड़ा सहित कई तरह के सामान को जप्त किया।
सूत्रों के अनुसार, दुकानें खुलते ही नगर निगम की जोन-4 की टीम मौके पर पहुँची और पूरे बाजार में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान निगम प्रशासन और दुकानदरों के बीच तीखी बहस भी हुई। अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारी आक्रोशित नजर आए।
निगम अधिकारियों का कहना है कि बाजार में अवैध कब्जा और आमजन की आवाजाही में बाधा को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं व्यापारी इसे बिना पूर्व सूचना की कार्रवाई बताते हुए विरोध जता रहे हैं।
घटनास्थल पर दर्जनों निगम कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शास्त्री बाजार में हुई यह कार्रवाई शहर में साफ-सफाई और व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में निगम की बड़ी पहल मानी जा रही है।
About The Author




