छत्तीसगढ
Cabinet Meeting : ब्रेकिंग…थोड़ी देर में साय कैबिनेट की बैठक…! धान खरीदी और विधानसभा सत्र पर बड़ा फैसला

रायपुर, 14 नवंबर। Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 14 नवंबर मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) में सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में राज्य के किसानों, विधानसभा सत्र और जनजातीय गौरव दिवस से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
धान खरीदी की अंतिम समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में धान खरीदी की तैयारी और समर्थन मूल्य पर खरीदी व्यवस्था की अंतिम समीक्षा की जाएगी। किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की संभावना है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर निर्णय संभव
कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि भी तय की जा सकती है। माना जा रहा है कि सत्र के दौरान वित्तीय और प्रशासनिक कार्यों से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी।
About The Author



