Mayor Strict : महापौर मीनल चौबे ने संभाली सफाई मोर्चा…! डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर जोर…सफाई में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

रायपुर, 13 नवंबर। Mayor Strict : राजधानी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम रायपुर की टीम को फील्ड पर सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्ड पार्षदों से हर माह वार्डों का निरीक्षण करने और सफाई कार्य की निगरानी करने की अपील की है।
महापौर मीनल चौबे ने गुरुवार को नगर निगम जोन-6 कार्यालय पहुंचकर सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन-6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद स्वप्निल मिश्रा, अंजली गोलछा जैन, जयश्री नायक, रमेश सपहा, प्रमोद साहू, रवि सोनकर, जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी आदिव्य हजारी और रामकी कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में महापौर ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने, सभी सफाई कामगारों की समय पर उपस्थिति, और सफाई कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सफाई हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। राजधानी के अनुरूप शहर साफ-सुथरा दिखे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महापौर ने दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने, सभी दुकानों में डस्टबिन अनिवार्य करने, और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी जोन कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
उन्होंने मुख्य मार्गों, नालों, नालियों और बाजारों की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक के अंत में, महापौर मीनल चौबे ने वार्ड पार्षदों, अधिकारियों और रामकी कंपनी के प्रतिनिधियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।
About The Author




