छत्तीसगढ
Suicide : कोरबा से दुखद खर…! रिटायर्ड अफसर के बेटे ने की खुदकुशी…शादी के लिए ढूंढ रहा था लड़की…गहरे शोक में परिजन

कोरबा, 12 नवंबर। Suicide : कोरबा शहर के एईसीएल कॉलोनी में मंगलवार को 32 वर्षीय फणीभूषण ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक, रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक कलम सिंह ध्रुव के पुत्र और पुलिस विभाग में पदस्थ नारायण ध्रुव के भाई थे। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे।
दिनभर घर से कोई बाहर नहीं दिखने पर पड़ोसियों को हुआ शक
दिनभर घर से कोई बाहर नहीं दिखने पर पड़ोसियों को शक हुआ। मंगलवार शाम को जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अंदर देखा गया कि फणीभूषण फंदे पर लटका हुआ था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
बता दें कि, मृतक की शादी नहीं हुई थी, परिवार शादी के लिए लड़की तलाश रहा था। घटना के बाद परिजन गहरे शोक में हैं। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को उनका अंतिम
About The Author




