छत्तीसगढ

Public Works Dept : बिग ब्रेकिंग…! लोक निर्माण विभाग का स्पष्टीकरण…उप मुख्यमंत्री या निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान नहीं…बिंदुवार भुगतान की दी जानकारी…RTI से उजागर हुआ सच

रायपुर, 08 नवंबर। Public Works Dept : सोशल मीडिया पर प्रसारित उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के परिवार के किसी निजी कार्यक्रम का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने संबंधी समाचार पूरी तरह तथ्यहीन और भ्रामक हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उप मुख्यमंत्री या किसी भी निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है।

आरटीआई में स्पष्ट हुई सच्चाई

सूचना के अधिकार (RTI) के तहत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी कथित बिल का उल्लेख नहीं है। विभाग ने बताया कि जिन बिलों का हवाला देकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, उनसे लोक निर्माण विभाग का कोई संबंध नहीं है।

बेमेतरा संभाग से दी गई वस्तुस्थिति की जानकारी

लोक निर्माण विभाग के बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता डी.के. चंदेल ने बताया कि विभाग ने अब्दुल वाहिद रवानी निवासी बेमेतरा को RTI के तहत जो जानकारी दी है, उसमें केवल शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान का विवरण है। ये भुगतान मुख्यमंत्री, मंत्री एवं अन्य सरकारी कार्यक्रमों में लगाए गए टेंट, लाइटिंग, साउंड और एलईडी व्यवस्था से संबंधित हैं।

विभाग ने जारी किए शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान विवरण

कार्यपालन अभियंता के अनुसार, विभाग ने केवल निम्न शासकीय कार्यक्रमों का भुगतान किया है-

  1. 19–21 दिसंबर 2024, नवागढ़: मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु ₹1,76,30,694
  2. 25 जनवरी 2024, जूनी सरोवर: मुख्यमंत्री कार्यक्रम हेतु ₹71,16,646
  3. 4 जुलाई 2024, अंधियारखोर: मंत्री कार्यक्रम हेतु ₹17,99,088
  4. 24 फरवरी 2024, मंडी परिसर बेमेतरा: विकसित भारत कार्यक्रम हेतु ₹11,88,084
  5. 14 जनवरी 2025, संबलपुर: मंत्री कार्यक्रम हेतु ₹10,11,450
  6. विभिन्न तिथियों पर 2024–25 के अन्य सरकारी कार्यक्रमों के लिए कुल ₹33,29,310
  7. 24 फरवरी 2024, नवागढ़ बस स्टैंड: विकसित भारत कार्यक्रम हेतु ₹14,13,957
  8. 28 जून 2024, न्यायालयीन परिसर: वर्चुअल उद्घाटन समारोह हेतु ₹14,24,071
  9. 14 जनवरी 2025, ग्राम दाढ़ी: मंत्री कार्यक्रम हेतु ₹3,67,552
  10. 26 जनवरी 2025, बेसिक ग्राउंड: गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ₹14,21,302
  11. 5 नवम्बर 2024, राज्योत्सव: ₹13,39,689
  12. 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस: ₹16,77,024

किसी निजी कार्यक्रम का भुगतान नहीं हुआ

विभाग ने स्पष्ट किया कि उपरोक्त विवरणों से यह पूरी तरह स्पष्ट है कि 9 अगस्त 2024 के कथित निजी कार्यक्रम सहित किसी भी निजी आयोजन का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है। सभी भुगतान शासकीय कार्यक्रमों से संबंधित हैं और उनकी माप पुस्तिकाएं, बिल कॉपियां, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी रिकॉर्ड कार्यालय में सुरक्षित हैं।

भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

विभाग ने कहा है कि भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया में प्रसारित अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button