Surrender of Naxalites : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण…! उदंती एरिया कमेटी के टॉप लीडर सहित 7 माओवादी हथियारों के साथ सरेंडर…यहां देखें बैक टू बैक Video


गरियाबंद, 07 नवंबर। Surrender of Naxalites : माओवादी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। गरियाबंद–धमतरी–नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी के 7 नक्सली हथियारों समेत आत्मसमर्पण के लिए निकल पड़े हैं।
इनमें एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इनके अलावा 5-5 लाख के दो ईनामी नक्सली और 1 लाख के एक इनामी नक्सली भी आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। कुल मिलाकर इन सभी नक्सलियों पर 37 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण की इच्छा व्यक्त करने के लिए नक्सलियों ने मीडिया से संपर्क किया। इसके बाद मीडिया टीम जंगल के अंदर पहुंची और माओवादी लुद्रो की बात गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा से कराई। एसपी ने सभी नक्सलियों को सुरक्षित आत्मसमर्पण का भरोसा दिलाया। बातचीत के बाद रिपोर्टिंग टीम ने सभी माओवादियों को जंगल से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां पहले से पुलिस टीम तैनात थी।
सभी माओवादियों को अपने आप को पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद उन्हें एसपी ऑफिस ले जाया गया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पास 1 एसएलआर, 3 इंसास रायफल और एक सिंगल शॉट हथियार बरामद हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि ये सभी माओवादी गरियाबंद–धमतरी–नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहे हैं। उनका आत्मसमर्पण इस क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।



