Bilaspur Train Accident : बिलासपुर हादसे पर बड़ा अपडेट…! पुलिस ने स्पष्ट की स्थिति- लोको पायलट नहीं आरोपी…अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज…अफवाहों पर लगा ब्रेक


रायपुर, 06 नवंबर। Bilaspur Train Accident : हाल ही में हुए ट्रेन हादसे के मामले में पहले यह जानकारी सामने आई थी कि लोको पायलट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी सही नहीं है।
पुलिस के अनुसार, मामले में अपराध ‘अज्ञात आरोपी’ के खिलाफ दर्ज किया गया है, न कि किसी विशेष व्यक्ति या लोको पायलट के विरुद्ध। प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों की जांच जारी है और दोषियों की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई है, ताकि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति या तकनीकी कारण की पुष्टि होने पर उचित धाराएं और नाम जोड़े जा सकें।
प्रशासन ने आम जनता और मीडिया से अपील की है कि अफवाहों या अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास न करें, और केवल आधिकारिक पुष्टि की गई जानकारी ही साझा करें।





