Rajya Mahotsav : बिग ब्रेकिंग…! मीडिया कवरेज और पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन की विशेष सूचना जारी…अब मीडिया फोटो और वीडियोग्राफरों को उद्घाटन कवर करने की अनुमति नहीं


रायपुर, 31 अक्टूबर। Rajya Mahotsav : 1 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर आयोजित विधानसभा लोकार्पण समारोह और राज्योत्सव मुख्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं।
विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम में कवरेज पर रोक
राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम में मीडिया फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को现场 कवरेज की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण केवल दूरदर्शन के माध्यम से उपलब्ध रहेगा, जिससे सभी समाचार माध्यम इसे अपने प्लेटफ़ॉर्म पर उपयोग कर सकेंगे।
राज्योत्सव मुख्य समारोह की कवरेज व्यवस्था
राज्योत्सव स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह का लाइव लिंक दूरदर्शन से प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में वीडियोग्राफरों को कवरेज की अनुमति दी गई है, किंतु लाइव प्रसारण की अनुमति नहीं रहेगी। मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित क्षेत्रों से कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया पार्किंग व्यवस्था
मीडिया प्रतिनिधियों के लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। वाहन पार्किंग P5, P6 एवं P7 ज़ोन में निर्धारित की गई है। तूताखार, बोरियाकला, पचपेड़ी नाका, सेरीखेड़ी, एयरपोर्ट, सीबीडी एवं कयाबंधा दिशा से आने वाले मीडिया कर्मी अपनी गाड़ियाँ इन तीनों पार्किंग स्थलों में खड़ी कर सकते हैं।



