छत्तीसगढ
State decoration Award : छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा…! इन 3 हस्तियों को मिलेगा शीर्ष राज्य सम्मान…यहां देखें List


रायपुर, 29 अक्टूबर। State decoration Award : छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष के राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के लिए विजेताओं की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार द्वारा गठित जूरी समिति ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, समरसता और अहिंसा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तीन व्यक्तियों एवं संस्थान का चयन किया है।
घोषित सम्मान और विजेता
- पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान
रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है। - महाराजा अग्रसेन सम्मान
राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ को सामाजिक समरसता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। - यतियतन लाल सम्मान
भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर (सोंठी), चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा को अहिंसा और गौरक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
राज्य सम्मान समारोह में होगा वितरण
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि ये सम्मान आगामी राज्य अलंकरण समारोह में प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अन्य विशिष्ट हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।





