Raipur Plant Accident : 2 मैनेजर-2 डिप्टी मैनेजर और 2 सहायक…! अपनों के शरीर ऐसे झुलसे कि…? शव लेने पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल यहां देखें


रायपुर, 28 सितंबर। Raipur Plant Accident : रायपुर में शुक्रवार रात को गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में हुए एक भीषण हादसे ने 6 मजदूरों की जान ले ली और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब संयंत्र में काम चल रहा था। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, छत या ढांचा गिरने से यह हादसा हुआ।
मृतकों में दो मैनेजर, दो डिप्टी मैनेजर और दो सहायक शामिल हैं। हादसे के बाद शवों को श्री नारायणा अस्पताल में रखा गया और शनिवार सुबह पंडरी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। शवों की हालत इतनी खराब थी कि परिजनों को पहचानने में भी कठिनाई हुई। कुछ शव विशाखापट्टनम और भिलाई स्थित गृहग्रामों को भेजे गए हैं।
श्री नारायणा अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम कक्ष तक माहौल बेहद गमगीन रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परिजनों के शवों को देखकर बिलखते नजर आए। हादसे के बाद परिजनों को न मुआवजा मिला, न स्पष्ट जानकारी। अपनों के शव इस कदर जल गए थे कि उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे, शव लेने आए रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था।
