Maintenance : माना कैंप फीडर में 20 सितंबर को मेंटेनेंस कार्य…इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित…यहां देखें List


रायपुर, 19 सितंबर। Maintenance : छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि 20 सितंबर 2025, शनिवार को माना कैंप सबस्टेशन से जुड़ी 11 केवी माना कैंप फीडर में प्री-दीपावली और नवरात्रि मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
यह कार्य सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक प्रस्तावित है। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
- BSNL ऑफिस
- सरकार ज्वैलर्स
- आनंद नगर
- SBI बैंक
- 7 ब्लॉक रोड ट्रांसफॉर्मर
- नड्डा फैक्ट्री
- बिजली ऑफिस
- 20 ब्लॉक, 21 ब्लॉक
- श्रीराम नगर
- 4th बटालियन
- फायरिंग रेंज
- बनारसी
- कान्हा एल्युमिनियम
- भारत पेट्रोलियम
- स्टेट हैंगर
- और आस-पास के अन्य क्षेत्र
मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य
इस मेंटेनेंस का उद्देश्य दीपावली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखना है। इस दौरान फीडर की साफ-सफाई, तकनीकी जांच, और आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे।
समय में हो सकता है परिवर्तन
विद्युत कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार मेंटेनेंस के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक प्रबंध कर लें और सहयोग बनाए रखें।