Crushed by Car : कांकेर में चौंकाने वाली घटना…कार पर लिखा MLA नरहरपुर…! 3 लोगों को कुचला..प्रशासन ने किया साफ़- नहीं है कोई विधानसभा क्षेत्र


कांकेर, 16 सितंबर। Crushed by Car : कांकेर ज़िले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर नगर में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बस स्टैंड के पास अचानक तेज़ रफ्तार से आई एक कार ने दो बाइक सवारों और एक राहगीर को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी पर ‘विधायक नरहरपुर’ और ‘भारत सरकार’ का बोर्ड लगा था, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
नरहरपुर में नहीं है कोई विधानसभा क्षेत्र
प्रशासन ने साफ़ किया है कि नरहरपुर न तो कोई विधानसभा क्षेत्र है, और न ही वहां का कोई विधायक होता है। नरहरपुर दरअसल कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है। ऐसे में गाड़ी पर लिखा हुआ “विधायक नरहरपुर” पूरी तरह फर्जी और भ्रामक माना जा रहा है।
कार जब्त, सवार हिरासत में
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जप्त कर लिया है और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
फर्जी बोर्ड की होगी जांच
कांकेर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कार के नंबर और मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि गाड़ी पर विधायक और भारत सरकार का बोर्ड क्यों और किस उद्देश्य से लगाया गया था।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के फर्जी बोर्ड का इस्तेमाल कर कुछ लोग सरकारी रुतबा दिखाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई आम व्यक्ति इस तरह सरकारी पहचान का दुरुपयोग न कर सके।
जांच के बाद कार्रवाई तय
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कार में बैठे लोग कौन थे और उन्होंने यह फर्जी पहचान क्यों अपनाई। साथ ही, वाहन के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, और परमिट की जांच की जाएगी।